प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में प्रखंड कार्यालय और गोमियां मोड़ के बीच में स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास राहगीरों के लिए कई गड्ढे जानलेवा साबित हो रहा है। हर रोज यहां कोई ना कोई राहगीर जरूर गिरता है।
बताते चलें कि गोमियां प्रखंड कार्यालय और गोमिया मोड़ मुख्य पथ के बीच में प्रशासनिक पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आना जाना रहता है। शायद ही उनकी नजर इस गड्ढे पर पढ़ती हो क्योंकि चालक गड्ढे को बचाकर निकल जाते हैं। आने जाने वाले आम रहिवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई दोपहिया वाहन चालक भी गड्ढों के किनारे से गुजर जाने को विवश होते हैं। लेकिन यह गड्ढे रोज हादसों को आमंत्रित करती है। स्थिति खराब तब होती है जब बारिश का पानी उन गड्ढों में जम जाती है और राहगीरों को उसका अंदाजा नहीं रहता। अगर किन्ही प्रशासनिक अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों की नजर इस गड्ढे नुमा सड़क पर पड़ी होती तो इसकी दशा और दिशा जरूर परिवर्तित होती।
557 total views, 1 views today