विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। भाकपा माले गोमियां (Gomia) प्रखंड कमिटी की बैठक 16 जून को शोभा देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में भाकपा माले समर्थक उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए माले नेत्री शोभा देवी ने कहा कि एक ओर जहां देश में लाॅक डाउन के कारण गरीब मजदूर किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार और भाजपा के नेता देश के विभिन्न प्रदेशों में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में पूरी तरह मशगूल हैं। इस सरकार को गरीब, मजदूर एवं किसानों से कुछ लेना देना नहीं है। वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली है।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले गोमियां प्रखंड कमिटी के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश में एक तरफ कोरोना महामारी और उसके बाद पूरे देश में लाॅक डाउन के कारण प्रवासी मजदूर, गरीब जनता एवं किसानों तथा आमजनों का बुरा हाल है। गरीबों को खाने के लाले पड़े हैं। जबकि देश के विभिन्न गोदामो में रखा अनाज सड़ रहा है। रोजी रोजगार से लोग वंचित हो गए हैं। गरीब जनता के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल एवं डीजल के दाम एक एक सप्ताह में पांच बार बढाकर जनता के ऊपर अतिरिक्त बोझ डाल रही है।
पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ने से इसका सीधा असर जनता के उपर पड़ रहा है। इसके कारण खाद्य सामग्री एवं अन्य गरीबों के उपयोगी सामान के मूल्यो में भारी इजाफा हो रहा है। मंहगाई बढते जा रहा है। मोदी सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज की घोषणा भी जुमला साबित हो रहा है। केंद्र सरकार देश के सार्वजनिक प्रतिष्ठानो को निजीकरण कर पूंजीपतियों के हाथों में बेच रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जन विरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष तेज करेगी। बैठक में एक सप्ताह के भीतर पार्टी का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया। मौके पर मोहन प्रसाद ठाकुर, चोवालाल प्रजापति, सामूदास मुंडा, मनोज मुंडा, अब्दुल सत्तार, सोलिता देवी, तारा देवी, प्रभावति देवी, पुतूल देवी, कलावती देवी आदि उपस्थित थे।
472 total views, 1 views today