प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला की टीम द्वारा 2 अगस्त को स्वास्थ्य भवन में कोरोना जांच शिविर लगाया। शिविर में लगभग 75 रहिवासियों की जांच के लिए स्वाब सेम्पल लिए गए।
शिविर में खासकर गोमियां क्षेत्र में चल रहे तेल एवं प्राकृतिक गैस (ओएनजीसी) के विभिन्न प्रोजेक्ट के कर्मी, रहिवासी, गर्भवती महिलाओं सहित कुछ प्रवासी मजदूर व ईलाज के लिए पहुंचे मरीज का भी सेम्पल लिया गया। बीते दिनों क्षेत्र में कोरोना महामारी सबसे अधिक पांव पसार रहा है।
बीते आठ दिनों में गोमियां में सात कोरोना संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ में हैं और लगातार डॉ. बारला के नेतृत्व में क्षेत्र की मानिटरिंग भी कर रही है। इससे पूर्व गोमियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय, आईएल थाना परिसर में भी जांच के लिए स्वाब सैम्पल कलेक्ट किये गए। जिसका रिपोर्ट 1-2 दिन में आने की सम्भावना है। सभी कलेक्ट किए सैम्पल्स को आईडीएसपी बोकारो अस्पताल भेजा गया है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एमटीएस मनोज कुमार, एसटीएस नरेंद्र प्रजापति, लैब टेक्नीशियन प्रमानंद दास, सुरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार उपस्थित थे।
358 total views, 1 views today