फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जरीडीह प्रखंड कार्यालय के विभिन्न पंचायतों मे गरीबों के पास ना तो सफेद राशन कार्ड और ना लाल कार्ड। जिसके कारण वैसे रहिवासीयों को कोई भी सरकारी सुविधा इस लॉक डाउन के दौरान नहीं मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार जैनामोड़ निवासी सुनीता देवी, रजवार टोला निवासी मीरा देवी, तेतरीया निवासी सुधीर कुमार सहित गुड़िया देवी जैनामोड़, इजरी देवी जैनामोड़, कुंती देवी टांड़ बालीडीह, रीता देवी टांड बालीडीह, नेमिता देवी गांगजोरी, लोटनी देवी खुटरी, विजेंद्र महतो खुटरी के अलावा दर्जनों रहिवासी के पास कोई सुविधा कार्ड नहीं रहने के कारण लॉक डाउन में उनके समक्ष भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कोई सामाजिक संगठन भी आगे आकर इनकी सहायता नहीं कर रहा है।
जरूरतमंदों ने जरिडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार दास से अपनी समस्याओं से रूबरू कराएं। बीडीओ दास ने कहा की 1000 से अधिक लोगों के लिए राशन आ गया है एवं प्रधानमंत्री आवास इसी माह के भीतर आएगी। जॉब कार्ड धारी अपने अपने आवेदन दे सकेंगे। जब सरकारी मनरेगा रोजगार उपलब्ध होगा तो उनका कार्ड बन जाएगा।
381 total views, 1 views today