संवाददाता/ तेनुघाट। स्वच्छता और सोशल दूरी (Social distance) रखना आवश्यक तभी कोरोना (Coronavirus) को हरा पाएंगे। उक्त बातें बेरमो (Bermo) अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन ने आज पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा की अपने हाथों के साथ-साथ घर परिसर को साफ सुथरा रखें एक सोशल दूरी बना कर रहे कोरोना को हराने का यह सर्वोत्तम उपाय है। राशन या अन्य सामग्री लेते समय दूरी बनाकर रखें। उन्होंने बताया की गोमिया प्रखंड अंतर्गत तेनुघाट का दौरा किया। उन्होंने आम जनों को भरोसा दिलाया की खाद्य सामग्री का भंडारण पर्याप्त मात्रा में है।
किसी को चिंता करने की बात नहीं है। उन्होंने मुखिया को निर्देश दिया की कोई भी गरीब या जरूरतमंद भूखा न रहे इस पर ध्यान रखा जाए। सभी जरूरतमंदों को नियमित रूप से राशन मुहैया कराया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों को यह भरोसा दिलाया की उन्हें आवश्यक सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने अपील भी किया की आप सभी घर में ही रहे और करोना संक्रमण से घबराएं नहीं। उन्होंने कहा की लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना ही करोना संक्रमण से बचाव का बढ़िया तरीका है। बिना वजह रोड पर न निकले केवल दवाई राशन के लिए निकले और तुरंत घर वापस आ जाए तभी हम करोना को हरा सकते हैं।
748 total views, 2 views today