मुश्ताक खान/ एस.पी.सक्सेना (झारखंड)। बीते 40 वर्षों के सेवा काल में मैंने कई प्रकार के असाध्य रोगियों का इलाज कर उसे पुरी तरह से ठीक किया हूं। मेरा दावा है कि विश्व व्यापी महामारी नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज होम्योपैथी (Homeopathy) से संभव है। उक्त बातें 23 मई को जगत प्रहरी से विशेष भेंट में झारखंड राज्य के बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के कुरपनीयां निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डाक्टर मधुसूदन प्रसाद ने कही।
बीते 42 वर्षो से कोयलांचल की धरती पर प्रैक्टिस कर रहे 71 वर्षीय डॉ. मधुसूधन प्रसाद ने दावा किया है कि कोविड-19 (Covid-19) का इलाज होमियोपैथ से संभव है। क्योंकि उन्होंने अब तक ट्यूमर, ब्रेस्ट कैंसर, साइटिका, गठिया, स्पाइनल कोर्ड जैसी लाइलाज बीमारी के मरीजों को ठीक कर चुके हैं। डाक्टर मधुसूदन के अनुसार कई संक्रमित बीमारियों का इलाज होमियोपैथ से संभव है तो कोविड -19 का क्यों नहीं हो सकता है? उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का इलाज के लिए होम्योपैथ के मुख्य रूप से पांच दवाओं का समान रूप से इस्तेमाल से मरीजों को ठीक किया जा सकता है।
जिसमें इकोनाईट -30, ब्राइनिया-30, इन्फ्लूएंजा-30, एंटीम टार्ट-30 तथा फास्फोरस-30 पॉवर शामिल है। डाक्टर मधुसूदन ने बताया कि एक साल पहले ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित सुभाषनगर निवासी तथा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के रेनुकूट में रह रहे अरमिता कुमारी का इलाज कर उसे पूरी तरह से ठीक कर दिया गया। विभुति क्लिनिक कुरपनीयां के संचालक डाक्टर मधुसूदन प्रसाद मृदुभाषी होने के साथ साथ पूरे बेरमो कोयलांचल सहित बोकारो जिला में अच्छी ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। वर्तमान में उनका पुत्र भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुये बेरमो कोयलांचल के जारंगडीह बाजार में होम्योपैथ क्लिनिक के माध्यम से मरीजों के इलाज में लगे रहते हैं।
1,278 total views, 1 views today