विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड चतरोचट्टी थाना के हद में लोधी कोडवा गांव मे कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टी हुई है। इस संक्रमण को रोकने के लिए बोकारो जिला प्रशासन एवम् स्वस्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण फैलने के कारणो की तलाश की जा रही है।
चिकित्सा पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव मरीज के कॉन्टेक्ट और ट्रेवल डाटाबेस तैयार कर रही है। कोरोना पीड़ित मरीज पहले से कैंसर के चौथे स्टेज में है। पीड़ित महाराष्ट्र में अपना इलाज करवा रहा था। कोविड19 (Covid-19) रोकने के लिए देश मे लॉक डाउन हो चुका था। भारी पैसे खर्च कर इसी माह 15 तारीख को घर पंहुचा था।
वहां के क्वारंटाइन सेन्टर मे नियुक्त कर्मचारी ने होम कोरनटाइन मे भेज दिया था। इस बीच कैंसर पीड़ित ईलाज के लिए रांची गया। जहां डाक्टरो द्वारा पहले कोरोना जाच का सैंपल लिया गया। बीती रात कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई। मरीज कोडवा स्थित नये और पुराने मकान में रह रहा था।
जिस कारण गांव को सील करने की प्रक्रिया चल रही है। परिवार के सभी सदस्यो को होम कोरनटाइन किया गया और कोविड-19 का सैंपल लिया गया है। मरीज रांची स्थित रिम्स के आइसोलेसन वार्ड मे समाचार लिखे जाने तक भेज दिया गया। इसकी जानकारी गोमिया स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर बारला ने दी।
396 total views, 1 views today