बोकारो में मिला कोरोना का पहला मरीज

संक्रमित महिला मरीज के घर में बच्चों को किया गया होम क्वारंटाइन

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। झारखंड राज्य में रांची (Ranchi) व् हजारीबाग के बाद बोकारो (Bokaro) जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के तेलों गांव में कोरोनावायरस ग्रसित महिला मरीज मिलने की सूचना है। बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने 5 अप्रैल को जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रपुरा प्रखंड के तेलों गांव की एक महिला कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Possitive) पाई गई हैं। संक्रमित महिला को बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 (COVID-19) वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

मीडिया को जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, घबराने जैसी कोई बात नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है।संक्रमित महिला को कोरोना का लक्षण नहीं प्रतीत हो रहा है, परंतु रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिससे नियमित इलाज चलता रहेगा। महिला के संपर्क में आये परिवार या व्यक्ति के सैंपल को भी जांच के लिए भेज दिया गया है। बोकारो जेनरल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी से जानकारी भी एकत्रित की एवं संक्रमित महिला का हालचाल भी जाना।

घर पर पहुंचाई गई राशन, प्रशासन के देख रेख में है परिवार

तेलों स्थित संक्रमित महिला के घर पर उपस्थित बच्चों एवं उनके परिवार के कुछ सदस्यों को घर पर ही होम क्वारंटाइन में रखा गया है। चिकित्सीय दल तेलों बस्ती में रहेंगे मौजूद। सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। प्रशासन द्वारा पीड़िता के घर सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है। सभी को घर के अंदर ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। घर के अंदर डिस्टेन्स मेंटेन करके रखने को कहा गया है। उपायुक्त ने बच्चों के लिए दूध तथा बिस्कुट उपलब्ध कराने का निर्देश चंद्रपुरा के बीडीओ को दे दिया है।

तेलों बस्ती में महिला के घर के आसपास के क्षेत्रों समेत पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया है। फाॅगिंग गली मोहल्ले में किया गया। संक्रमित महिला के बारे में उपायुक्त के अनुसार तेलों आने के बाद कहाँ और किन लोगों से रूबरू हुई है। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिला के तमाम आला अधिकारियों ने आज तेलों गांव का भ्रमण किया जहाँ संक्रमित महिला के घर पर उपस्थित व्यक्तियों से बातचीत किया। समाज के प्रबुद्धजनों से भी उपायुक्त ने वार्ता की तथा महिला के बारे में और भी अधिक जानकारियां जुटाई। उपायुक्त ने गांव वालों से अपील किया कि वे जांच में सहयोग करें ताकि समाज में और कोई संक्रमण न फैल पाये। उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील किया की जांच में प्रशासन का सहयोग करें। कोई भी व्यक्ति गांव से अन्यत्र कहीं न जाये। सभी कोई अपना अपना जांच कराएं ताकि समय पूर्व सचेत होकर समाज को बचाया जा सके। कोरोना संक्रमण को हराने में सहयोग करें।

तेलों में प्रशासन एवं स्वास्थ्य टीम मौजूद रहकर स्थिति पर नियंत्रण एवं नजर बनाए हुए है। सभी को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। गांव में सूखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। लोग लॉकडाउन का पालन कर वैश्विक महामारी कोरोना को हराने में सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुजाता कुमारी बीणापानी, अपर समाहर्त्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, बेरमो के अनुमंडलाधिकारी प्रेमरंजन, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 272 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *