विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) बैंक मोड़ स्थित फोर जी गेस्ट हाउस में 24 जुलाई को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर आने के बाद स्थानीय रहीवासियों मे हड़कंप मचा है। गोमिया अंचल निरीक्षक सुरेश बर्णवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गेस्ट हाउस पहुंचकर त्वरित कार्रवाई कर रही है। सीआई बर्णवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज 25 वर्षीय यूपी के देवरिया का रहने वाला है। क्षेत्र में ओएनजीसी के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
उसी अधीनस्थ एक ठेका कंपनी एसीसीपीएल (ACCPL) का क्रेन हेल्पर है। जो बीते 19 जुलाई को गोमिया ड्यूटी पर लौटा था। बताया कि लौटने के बाद से वह होटल में ही सेल्फ क्वारंटीन था। उसके साथ ठेका कंपनी के तीन अन्य कर्मी भी मौजूद थे। 22 जुलाई को उसका स्वाब जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें 24 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आया। वहीं बताया कि अन्य कर्मचारी का स्वाब भी कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। जिसका रिपोर्ट अभी नहीं प्राप्त हो पाया है।
सीआई ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री, प्रथम एवं द्वितीय सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। फ़िलहाल गेस्ट हाउस और एक एचडीएफसी का एटीएम को पूरी तरह सील कर संक्रमित मरीज को कोविड अस्पताल बोकारो भेज दिया गया है। होटल के एक स्वीपर और झाडूकश की सैम्पलिंग की जाएगी। सम्पर्क में आए आधा दर्जन से अधिक लोगों को वहीं क्वारेंटाइन किया गया है। मौके पर स्वास्थ्यकर्मी एमटीएस मनोज सोरेन, लक्ष्मी नारायण मजूमदार, आईईएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
429 total views, 1 views today