दहशत में रहिवासी
प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के आईईएल थाना के हद में लटकुट्टा बस्ती में एक व्यक्ति (45) की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर रहिवासीयो में दहशत का माहौल है। गोमिया सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग की टीम 26 जुलाई को लटकुट्टा गांव पहुंची। संक्रमित व्यक्ति को एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल बोकारो भेज दिया।
जानकारी के अनुसार लटकुट्टा के उक्त संक्रमित व्यक्ति 9-10 माह से रांची के एक निजी अस्पताल से हार्ट का इलाज करा रहे थे। ऑपरेशन से पूर्व 22 जुलाई को उपचार के लिए रांची पहुंचा तो चिकित्सकों ने उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए COVID-19 जांच के लिए स्वाब लिया। जहां सैंपल लेने के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया।
26 जुलाई की सुबह आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गोमिया डॉ. एच बारला की टीम लटकुट्टा गांव पहुंचकर उसे बोकारो भेज दिया। एमटीएस मनोज सोरेन ने परिवार के सभी सदस्यों को भी क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया है। मौके पर आईईएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो मौजूद थे। सूचना के बाद स्थानीय रहिवासियों में भय व्याप्त है।
395 total views, 1 views today