विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में बैंक मोड़ स्थित एक होटल में 30 जुलाई की देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से रहिवासीयों में खासा दहशत देखा जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेलन बारला, गोमिया सीओ ओम प्रकाश मंडल संयुक्त रुप से कार्रवाई कर रहे है। सीओ ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि ओएनजीसी के 30 वर्षीय पदाधिकारी संक्रमित होने के बावजूद उसका स्थान बदल दिया गया। कई दिनों से दुसरे होटल में रह कर अपने प्रोजेक्ट का काम देखता था। मगर जैसे ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसे तुरंत बगल के होटल में शिफ्ट कर दिया गया।
ताकि प्रशासन होटल को सील ना करें। सीओ ने बताया कि संक्रमित अधिकारी के सारे रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। संक्रमित का कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री प्रथम और द्वितीय संपर्क लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मरीज को बोकारो स्थित कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया। इसके साथ ही होटल के स्वीपर, झाड़ूकश के अलावा संपर्क में आए संदिग्धों की सैंपलिंग कर जांच की जाएगी। संपर्क में आए करीब आधा दर्जन लोगों को वही कोरनटाईन किया गया है। होटल के सारे दस्तावेज अंचला अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। साथ ही 30 जुलाई को मिले आई ई एल स्थित बी टाइप में कोरोना पॉजिटिव के परिजनों एवं अन्य संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए लिया गया।
492 total views, 1 views today