विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में लालपनियां के कोदवाटाड पंचायत में 20 जुलाई को लोयला स्कूल प्रबंधन के द्वारा कराए जा रहे पथ निर्माण पर तुरी टोला व रहिवासी महिला व पुरुषों के द्वारा पथ निर्माण कार्य का विरोध किया गया। जिसमे दोनों तरफ से काफी वाद विवाद की सूचना है।
स्थानीय रहिवासीयो के अनुसार वर्षो से उक्त रास्ते से होकर आवागमन हो रहा है। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा जानबूझकर साजिश के तहत इस पथ को बंद किया जा रहा है। पथ के बंद हो जाने से रहिवासीयो का आवागमन पुरी तरह बंद हो जायेगा,इसलिए जब तक रास्ता नही मिल जाता तब तक पथ का निर्माण नही होने दिया जायेगा। दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि स्कूल के लिए सुरक्षित पथ का होना जरूरी है।
पूर्व में ही स्कूल प्रबंधन के द्वारा पथ के लिए भूमि छोड़ा गया है। साथ ही कहा कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा अपने ही भूमि पर पथ का निर्माण कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोमिया सीईओ ओम प्रकाश मंडल, पुलिस इस्पेक्टर सुजीत कुमार एवं मुखिया पति आमिर हुसैन विवादित स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित रहिवासीयो व स्कूल प्रबंधन को शांत कराया और स्कूल प्रबंधन द्वारा 5 फीट का रास्ता देने की बात कही गई। साथ ही गेट लगाने पर भी सहमति बनी। वही कहा गया कि जरूरत पड़ने पर रहिवासी इसका उपयोग करेंगे।
577 total views, 1 views today