एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि के अवसर पर बोकारो जिला के हद में जगह-जगह कांग्रेस कार्यालयों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जारंगडीह (Jarangdih) स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनों ने सोशल डिस्टेंसींग का खास तौर पर ध्यान रखते हुये स्व.राजीव गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर बोकारो जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरूण सिंह ने स्व. राजीव गांधी को आधुनिक भारत का मुख्य श्रोत और विश्व स्तरीय नेता बताया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सिंह के अलावा योगेन्द्र सोनार, सतपाल सिंह, अंजनी कुमार सिंह, रिंटू सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, रामबिहारी सिन्हा, वकील अंसारी आदि ने भी स्व. राजीव गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
372 total views, 1 views today