फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जरीडीह (Jaridih) प्रखंड कांग्रेस आवासीय कार्यालय तेतरियाडीह में 1 सितंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने प्रणव दा के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
मौके पर मुख्य रूप से जरीडीह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, जिला महासचिव सुबोध मिश्रा, जिला महासचिव सनत मिश्रा, ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष रामविलास प्रजापति, प्रखंड महासचिव मुरलीधर साव, सुदाम दास, सदाय चटर्जी, बिनोद महतो, उमेश गंझु, मोहम्मद सगीर, उमाशंकर ठाकुर, राजेश सिंह, आयुष माथुर, सैमुल हक़ सुदागर, रोहन महतो, राहुल महतो, मनोहर महतो, सुधीर रजवार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
352 total views, 1 views today