एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल धोरी (CCL Dhori) क्षेत्र के हद में एसडीओसीएम परियोजना कल्यणी में कार्यरत पीओ के सहायक सुनील कुमार सिंह का निधन 21 जून को पटना के निजी अस्पताल में हो गया। सिंह बीते एक साल से रोगग्रस्त थे। उनका इलाज वेल्लोर के अस्पताल में चल रहा था। कोरोना काल में देश में लागू लॉक डाउन के कारण वे अपने इलाज के लिये वेल्लोर नही जा पाए।
हाल ही में उनका तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद परिजनों ने सिंह को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के क्रम में 21 जून की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। सिंह के निधन की सूचना के बाद पूरे एसडिओसीएम परियोजना में शोक की लहर फैल गया। इसके बाद 22 जून के दिन के ग्यारस बजे पीओ कार्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया।
शोकसभा में मुख्य रूप से पीओ वीरेंद्र सिंह, प्रबंधक सैलेश प्रसाद, बीबी सिंह, कल्यणी डीस्पेनसरी के चिकित्सक डॉ एसएस महरा, वित्त अधिकारी संजय कुमार, श्रमिक नेता भीम महतो, स्व. सिंह के सहकर्मी उपेन्द्र नाथ सिंह, जितेंद्र कुमार राय, आरके प्रताप, मुरारी सिंह, जितेंद्र दुबे, रमेश कुमार, महिला कर्मी मालती कुमारी, शीला देवी आदि ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। पचपन वर्षीय स्वर्गीय सिंह काफी मृदुभाषी और सबके चहेते थे। उनकी एक मात्र पुत्री है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थल बिहार राज्य के औरंगाबाद मे किया गया है।
515 total views, 1 views today