एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में शिशु विकास विद्यालय (Shishu VIkas Vidyalaya), संडेबाजार की अतिथि शिक्षिका कल्पना बोस का निधन का निधन उपनगर चास स्थित मुस्कान अस्पताल (Muskan Hospital) में 4 जुलाई की दोपहर लगभग एक बजे हो गया। उनकी मृत्यू का कारण हृदय गति रुक जाना बताया जा रहा है। अतिथि शिक्षिका स्व बोस के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें 3 जुलाई को सीने में दर्द के बाद सीसीएल धोरी केन्द्रीय अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया था। 66 वर्षीय स्व बोस अपने पीछे पति तथा एक बालिग पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गयी हैं।
जानकारी देते हुए शिशु विकास विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अयोध्या सिंह ने बताया कि स्व. बोस के निधन से विधालय को अपूरणीय छति हुई है। खबर सुनकर विधालय परिवार सदमें में है। शिक्षिका के निधन पर विद्यालय कमेटी के उपाध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडे, सचिव सुबोध सिंह पवार, सह सचिव विधाभूषण मिश्रा, वरीय सदस्य सुनिल सिंह, नवीन कुमार पांडेय, टीडी नायक, प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह, उप-प्राचार्य मो असलम, वरीय शिक्षक नयन बनर्जी, शिक्षिका रंभा सिंह, शशि बाला शर्मा, उमा बर्मन, रूपेश केशरी, शैयद सरफराज हुसैन सहित कई अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने शोक व्यक्त किया है । शोक संतप्त परिवार को ढाढस बधाया है। तथा विद्यालय प्रांगण मे शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
473 total views, 1 views today