प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी आवासीय कॉलोनी में इस प्रचंड गर्मी में विद्युत संकट से आवासीय परिसर में रहने वाले रहिवासी खासे परेशानी झेलने को विवश हैं। क्षेत्र के स्वांग वाशरी के हद में हजारी मोड़ के आवासीय कॉलोनी टाइप थ्री,टाइप टू, मन्दिर कॉलोनी सहित हजारी बस्ती एवं ए तथा बी टाइप कॉलोनी के 500 आवासों में रहने वाले रहिवासी बीते अप्रैल माह से विद्युत संकट से जूझ रहे है।
स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि 22 अप्रैल से लेकर अब तक तीन बार यहां लगे ट्रांसफार्मर जल चुका है। हजारी मोड़ मे 24 घण्टे में मात्र 12 से 13 घण्टे ही बिजली उपलब्ध हो रही है। जबकि ए एवं बी टाइप आवास के 72 आवासों मे 24 घंटे की जगह महज 5 घंटा विद्युत आपूर्ति की जा रही है। रहिवासियों ने बताया कि 22 अप्रैल से लेकर अब तक तीन बार सीसीएल द्वारा ट्रांसफार्मर मुहैया कराया गया। बावजूद इसके ट्रांसफार्मर लगने के तुरंत बाद घटिया मरम्मति के कारण खराब हो गया। स्थानीय सीसीएल प्रबंधन ट्रांसफार्मर मरम्मत कराने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई भी नही कर रही है। इसका खामियाजा कॉलोनी वासी को भुगतना पर रहा है। मजेदार बात तो यह है कि सीसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए स्वांग गेस्ट हाउस के समीप पांच सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
इसी ट्रांसफार्मर से सीसीएल के ऑफिसर कॉलोनी और हजारी मोड़ के ए और बी टाइप कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति की जाती है लेकिन ऑफिसर्स कॉलोनी में इस ट्रांसफार्मर के अलावा दूसरा भी एक ट्रांसफार्मर है। जहां उन्हें निर्बाध बिजली मिल रही है। बिजली नही मिलने से परेशान बी टाइप कॉलोनीवासियों ने संकट से निजात पाने के लिए एक 40 केवीए का जेनरेटर भाड़े पर लिया है ताकि वे रात को चैन की नींद सो सके। लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई पुरी तरह बाधित हो रही है। स्थानीय रहिवसियों के अनुसार प्रबंधन द्वारा उन्हे कहा गया है कि अभी कम से कम अगले 5-6 दिन तक बिजली नहीं आएगी। गर्मी से बचने के लिये रहिवासी सड़क किनारे चबूतरे पर अथवा घरों के आंगन मे रात बिता रहे हैं। हाल में आयेदीन चोरी डकैती जैसी अपराध वृद्घि से शसंकित रहने के बावजूद घरों के बाहर सो रहे हैं।
320 total views, 1 views today