प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) थाना के हद मे होसिर पूर्वी पंचायत स्थित लरैयाटांड़ निवासी संतोष प्रसाद की 19 वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी ने 24 जून की देर रात अपने तीन मंजिले मकान के ऊपरी कमरे के छत में लगे हुक में दुप्पटे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षु अवर निरीक्षक महाबीर पंडित एवं पुनीत उरांव तथा सहायक अवर निरीक्षक अहमद अली खान दलबल सहित घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण हेतु अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया। मृतिका सात भाई-बहनों में पांचवे नम्बर पर थी। युवती के फांसी लगाए जाने की बात सुनकर देखते ही देखते लोगों की भीड़ उसके घर के समक्ष जमा हो गई।
इस संबंध में मृतिका के पिता संतोष प्रसाद ने बताया कि वह एक गुपचुप (पानी-पुरी) विक्रेता है। गुपचुप बेचकर ही वह अपने परिवार की जीविका चलाता है। कहा कि रोजाना की तरह रात में घर के सभी लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया। इसके बाद रात के लगभग 11 बजे उसकी पुत्री सोने के लिए अपने कमरे में चली गई। कहा कि पुत्री के फांसी लगाए जाने की बात का पता उन्हें तब चला जब उसकी पत्नी 25 जून की सुबह लगभग आठ बजे कपड़े सुखाने छत पर गई। इस दौरान उसकी पत्नी छत पर ही बने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पायी थी। दरवाजा खोलने के असफल प्रयास के बाद जब उसकी पत्नी ने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो पुत्री को दुप्पटे से लटकता हुआ पाया।
युवती के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री एक होनहार छात्रा थी। जो केबी कॉलेज बेरमो (KB College, Bermo) में बीए सेमिस्टर टू में अध्ययनरत थी। युवती की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर स्थानीय मुखिया रामलखन प्रसाद, मुखिया शोभा देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, संतोष प्रसाद, विनय कुमार, तुलसी प्रसाद, कालीचरण प्रसाद, कृष्णा प्रसाद सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे।
383 total views, 1 views today