एस.पी.सक्सेना/ रामगढ़ (झारखंड)। राष्ट्रीय खनन् ऑपरेटर संघ की एक बैठक बीते दिनों श्रमिक क्लब गिद्दी सी में आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित संघ के तमाम वक्ताओं ने एक स्वर में गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन पर सुरक्षा नियमो की अनदेखी करने का आरोप लगाया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गनी खान उपस्थित थे।
यहां उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि गिद्दी सी कोलियरी में सुरक्षा नियम और माइंस एक्ट की अनदेखी कर प्रबंधन द्वारा जबरन काम कराने के कारण यहां आयेदिन घटनाएं घटित हो रहा है। जिससे जानमाल का नुकसान उठाना पड़ रहा है तथा कोलियरी के उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। वक्ताओं ने एक स्वर में प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने की आवशयकता पर बल दिया।
बैठक को संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गनी खान, केंद्रीय कोषाध्यक्ष मंगरू महतो, दिनेश गोप, सर्वजित सिंह, जुगल राम, जितेंद्र कुमार बेदिया, जगदीश महतो, दुर्गाचरण महतो, मेघलाल महतो, उमेश सिंह, दिलीप, अशोक कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार सिंह, जगरनाथ मुंडा, नुनु कुमार, शिकारी मांझी, राजेश रविदास, जगत कुमार, जीवधन महतो, अजमत अली, राजाराम महतो, मनोज कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता दिनेश गोप तथा संचालन व् धन्यवाद ज्ञापन मंगरू महतो ने किया।
349 total views, 1 views today