कोयला माफियाओं ने पत्रकार के साथ की बदसलूकी

लदाई मजदूरों को आगे कर पत्रकार का पांच हजार नगदी व् सोने का चेन उड़ाया

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कोयला मफियाओं के संगठित गिरोह का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे किसी की परवाह तक नहीं करते। और संगठित गिरोह नियम विरुद्ध कोयला उठाव कर अवैध उगाही कर लाखो के वारे-न्यारे कर रहे हैं। गिरोह को क्षेत्र के कुछ सफेदपोसो का भी संरक्षण प्राप्त है। इसका विरोध करने का साहस कुछेक पत्रकारों को छोड़ शायद किसी में नहीं है। अब तो विरोध करने वाले पत्रकारों को भी संगठित कोल अपराधियों का कोपभाजन बनना पर रहा है।

ऐसा हीं एक वाकया 10 जुलाई को बोकारो जिला के हद में बेरमो (Bermo) प्रखंड के जारंगडीह खुली खदान में देखने को मिला। जब कोल माफिया का संगठित गिरोह द्वारा एक दैनिक अखबार के पत्रकार राम अयोध्या सिंह के साथ बदसलूकी कर पांच हजार नगदी व् गले का दस ग्राम के सोने का चेन निकाल लिया। इस बावत पत्रकार सिंह ने बोकारो थर्मल थाना (Bokaro Thermal Thana) में लिखित तहरीर देकर ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सिंह द्वारा पुलिस को दिए तहरीर में कहा गया है कि 10 जुलाई की सुबह वे अपने व्यवसायी पुत्र पंकज सिंह को पांच हजार रूपये देने जारंगडीह खुली खदान ट्रक लगे स्थल पर जा रहे थे। इस दौरान कोयला लोकल सेल में अवैध उगाही की सूचना पाकर खुली खदान प्रबंधक कार्यालय के सामने जाकर लोगों से पुछ्ताछ करने के दौरान खेतको (पेटरवार थाना) निवासी मुख्तार अंसारी, महादेव गोराई तथा अनिल अधिकारी उर्फ अनिल दा उनसे उलझ गया।

साथ ही उपरोक्त तीनों के बहकावे में आकर आठ दस अज्ञात लोगों ने उनके साथ बदसलूकी करते हुये उनके बाइक से चाभी निकाल लिया। साथ ही इस बीच लोगों ने उनके शर्ट के उपरी पॉकेट में रखा नगदी पांच हजार सहित गले में पहने दस ग्राम सोने का चेन निकाल लिया। सिंह के अनुसार आसपास खड़े कामगारों के बीच बचाव के बाद वे आरोपियों के चंगुल से किसी तरह अपनी जान बचाई।

पत्रकार सिंह पर हुए कायराना हरकत को लेकर दोपहर पत्रकार एकता मंच के पदाधिकारियों की आपात बैठक कथारा अतिथि गृह में हुआ। जिसमें घटना की कड़ी निंदा करते हुये दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग बोकारो एसपी सहित बेरमो एएसपी अंजनी अंजन से की गयी। इस बावत एएसपी ने बताया कि उनके कार्यकाल में बेरमो में रंगदारो, माफियाओं तथा अवैध धंधेबाजों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी। समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज होने की सूचना नहीं है।

 595 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *