मुखिया ने फीता काट कर किया दाल-भात केन्द्र का उदघाटन
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। जब से देश में कोराना (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए लाॅकडाउन किया गया है तब से लगातार केन्द्र व राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने मे जुटी है कि लाॅकडाउन में कोई भी गरीब भूखा न रह सके। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए दोनों सरकार मिलकर गरीबों को अधिक से अधिक सुविधा पहुंचाने के लिए तरह तरह की योजनाएं चला रही है। कहीं एक साथ दो दो माह का अनाज वितरण हो रहा है, तो जन धन खातों में केन्द्र सरकार की ओर सभी खाताधारको को पांच पांच सौ रुपया देने की घोषणा हो रही है।
प्रदेश के सभी जिलो व प्रखंडों के सभी पंचायत की मुखियाओ को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है कि किसी भी किमत पर एक भी गरीब की भूख से मौत नही होनी चाहिए। इसके लिए पंचायतों के मुखिया के खाते में 10-10 हजार सरकार द्वारा डाल दिया गया है, साथ हीं कहा गया है कि जैसे ही किसी भी गरीब के घर अनाज नही होने की सूचना मिलती है, वे तत्परता के साथ उसे अनाज मुहैया करवाना सुनिश्चित करे। इस कड़ी में सरकार ने ऐसे लोगो के लिए जो दिन में इधर उधर रहते हैं और जैसे तैसे अपने लिए रोजी जुटाते हैं। मुख्यमंत्री दाल भात योजना के नाम पर केन्द्र चला रही है। जहां गरीब जा कर भर पेट खाना खा सके।
इसे कुछ जगहो पर दीदी किचन (Didi Kitchen) का भी नाम दिया गया है। इसी तरह का एक दीदी किचन 5 अप्रैल को जारंगडीह (Jarangdih) उत्तरी पंचायत के चर्च के समीप मुखिया इम्तियाज अंसारी द्वारा फीता कर उदघाटन के बाद खोला गया। ताकि गरीब व भूखा आ कर घर के समान शुद्ध और स्वच्छ भोजन कर सके। हालांकि बेरमो अनुमंडल में पहले ही कई स्थानों पर इस तरह के केन्द्र खोले गए हैं। जहां लोग इसका भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं। यहां मौके पर मुखिया के अलावा सुरेन्द्र कुमार मुखी, पवन कुमार, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया दीदी आदि लोग उपस्थित थे।
401 total views, 1 views today