स्वच्छता की पोल खोल रहा कचरे से भरा डस्टबिन

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी बोकारो जिला आज तक स्वच्छता के मायने मतलब से कोसो दूर है। गोमिया प्रखंड के हद में गोमिया पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे डस्टबिन कचरों से भरा है। न तो डस्टबिन में भरे कचड़े को हटाने के लिये शासन के स्थानीय अधिकारियो के पास समय है, और न ही किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान।

यही कारण है कि गोमिया के कस्बाई इलाको में विभिन्न बिमारियों ने अपना पैर फैलाना प्रारंभ कर दिया है। रहिवासियों के अनुसार गोमिया बस्ती, भदवा खेत, गुई तालाब (पंसारी टोला) एवं मोदी टोला आदि स्थानों पर पिछले कई दिनों से कचरों के कारण लोग परेशान है। गोमिया के रहिवासियों का कहना है कि आखिरकार डस्टबिन का कचरा साफ कौन करेगा?

सूत्र बताते हैं कि स्थानीय मुखिया के पास कचरा निस्तारण का फंड आता है। मुखिया स्वच्छता पर ध्यान न देकर अपने फायदे के लिए डस्टबिन लगा रही है। मुखिया का कार्यकाल मार्च 2020 तक है। इसके बाद नगर परिषद का घोषणा हो जाएगा। रहिवासियों ने मुखिया से आग्रह किया है कि डस्टबिन से कचरा फेंकने का उपाय यथाशीघ्र करे अन्यथा पूरा का पूरा गोमिया रोगग्रस्त बन जाएगा।

 


 363 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *