क्लीनिंग मजदूरो ने किया प्रदर्शन

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहाँ एक ओर पूरा देश खुशियां मना रहा था वहीं दूसरी ओर कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष नियोजन की मांग को लेकर कोल वाशरी के सैकड़ो क्लीनिंग व् निजी गार्डो ने अर्धनग्न धरना प्रदर्शन कर रहे थे। धरना व् प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व असंगठित मजदूर कोंग्रेस के बोकारो जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आस एवं मजदूर एकराम अंसारी कर रहे थे। प्रशासन के हस्तक्षेप व आश्वासन के बाद चार घंटा बाद धरना कार्यक्रम वापस लिया गया।

जानकारी देते हुये मजदूर नेता संतोष कुमार आस व् एकराम अंसारी ने बताया कि कथारा वाशरी एवं स्वांग कोल वाशरी में क्लीनिंग कार्यो में लगे लगभग दो सौ ठेका मजदूरो को पांच माह का वेतन दिये बिना सभी को काम से बैठा दिया गया।जिसके कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गया है। इसे लेकर क्लीनिंग मजदूरो ने लगातार सीसीएल प्रबंधन से नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे लेकिन प्रबंधन किसी प्रकार से वार्ता के लिये तैयार नही हुआ।

मामले को लेकर मजदूर ट्रिब्यूनल में मामला भी दर्ज कराया है जो लंबित है। इधर बिलंब होने व् आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अंतिम विकल्प को लेकर क्लीनिंग मजदूरो द्वारा देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय श्रम मंत्री, बोकारो उपायुक्त, एसपी, गिरिडीह सांसद ,बेरमो एसडीओ सहित सक्षम पदाधिकारियो को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर 15 अगस्त को कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुये। झंडोतोलन के दौरान प्रबंधन द्वारा भारी पुलिस बल की तैनाती कर मजदूरो को झंडोत्तोलन कार्यक्रम दे दूर कर दिया गया।

जिसके कारण विकल्प शेष नही रहने से परेशान क्लीनिंग मजदूर व् निजी सुरक्षा गार्डो ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। इधर मजदूरो द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद पहुंचे मजदूर नेता वरुण कुमार सिंह ने प्रबंधन द्वारा दिये गए मिष्टान को यह कहते हुये अस्वीकार किया गया कि मजदूर भूखे नंगे है ऐसे में वे मिष्टान ग्रहण नही कर सकते हैं।

सुचना पाकर बेरमो के अंचलाधिकारी एमएन मंसूरी ने क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ओपी सिंह से वार्ता कर प्रदर्शन कर रहे क्लीनिंग मजदूरो को प्रबंधन के साथ एक सप्ताह में वार्ता कराने का आश्वासन दिया।इसके बाद मजदूरो ने धरना कार्यक्रम वापस लिया। धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो एकराम अंसारी, तारा सिंह, कौशर अंसारी, सब्बीर अंसारी, हकीम अंसारी, मुर्तजा अंसारी, सुनील ठाकुर, वानेश्वर प्रजापति, संतोष यादव आदि सैकड़ो क्लीनिंग मजदूर शामिल थे।

 226 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *