वर्तमान में जिले में कुल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 38
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) से 12 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित सीआईएसएफ जवान को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सीआईएसएफ जवान को अस्पताल से छुट्टी देने के क्रम में बोकारो जिला सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक, बीजीएच COVID-19 वार्ड के प्रभारी डॉ राकेश कुमार गौतम तथा डॉ प्रभात मुख्य रूप से उपस्थित थे। वर्तमान में जिले में कुल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 38 है।
लोग सही तरीके से नहीं कर रहे लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन
बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने बोकारो जिला में वैश्वीक महामारी कोविड-19 के संक्रमित मामलों में वृद्धि पर चिंता जाहिर करते हुए बोकारो वासियों से अपील किया है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले तथा अनिवार्य रूप से सभी लोग मास्क पहनें। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि लोग सही तरीके से लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। इस वजह से जिले में संक्रमण में वृद्धि देखने को मिल रहा है। सभी लोगों से आग्रह होगा की अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
300 total views, 1 views today