बेरमो। ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।जा नकारी के मुताबिक, बेरमो के ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत कल्याणी कांटाघर के पास ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल आरके प्रसाद की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात हत्या कर दी है। अपराधी 15- 20 की संख्या में थे।
स्थानीय पुलिस के अनुसार हत्या में कोयला तस्करों का हाथ हो सकता है। घटनास्थल पर तड़के सीआइएसएफ कमांडेंट सुनील शर्मा, सीसीआर डीएसपी सुनील रजवार, बेरमो थानेदार नोवेल कुजूर आदि पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। कल्याणी कांटाघर में पहले भी हिंसक झड़प हो चुकी है।
394 total views, 1 views today