एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके को कोरोना वायरस से मुक्त करने एवं फैलने से रोकने के लिए लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। उक्त जानकारी बोकारो के डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार ने दी।
डीपीआरओ कर्मी के अनुसार सैनिटाइज करने के क्रम में 9 अप्रैल को चास प्रखंड के कुंज बिहार चीरा चास एवं सिवनडीह क्षेत्र के दुकानों, सड़को व गली मोहल्लों को सैनिटाइज किया गया। साथ हीं सबंधित अधिकारी सभी लोगों से आग्रह करते देखे गए कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी अपने-अपने घरों में रहे। अनावश्यक घरों से नही निकले।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का मकसद है और आमजनों से अपील भी है कि सभी अपने अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें।कोरोना संक्रमण को हटाने में प्रशासन का सहयोग करें।प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए बेरमो अनुमंडल के अधाकांश इलाकों के रहिवासीयों ने मांग की कि बेरमो के फुसरो बाजार, करगली बाजार,कुरपनियां, जरिडीह बाजार, जारंगडीह,कथारा, बोकारो थर्मल,स्वांग,गोमियां आदि क्षेत्रों में भी लगातार सैनिटाइजेशन की आवश्यकता है, अन्यथा यह लाइलाज संक्रामक बिमारी इन क्षेत्रों में रहने वाले रहिवासीयों को भी अपनी चपेट में ले लेगा।
316 total views, 1 views today