एस. पी सक्सेना/ बोकारो। खेल मंत्रालय के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र बोकारो द्वारा पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत सचिवालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि डॉ. बंसत कुमार व अरूण कुमार दास उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. बंसत कुमारने कहा कि देश की युवा पीढी से सभी को आस है, आने वाला समय में देश को गढने का काम करेगें।
युवा आज अपनी प्रतिभा को जिस तरह दिखा रहे है आने वाला समय इन बच्चो को कोई भी नही रोक सकता है। उन्होने कहा कि बच्चो को प्रतिभा के अलावे सामाजिक सरोकर में भी हाथ बंटाना चाहिए। ताकि समाज को नई दिशा प्रदान हो सके। उन्होने कहा कि सरकार की ओर से बच्चों के लिए कई लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है, उस लाभ को पाने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गान से आरंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में बाल कालाकारो ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत के अलावा झारखंड संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य, गीत, नागपुरी लोक गीत प्रस्तुत किया। मौके पर स्वंय सेवक रोमा कुमारी, पिंकी कुमारी, नम्रता मांझी, रानी कुमारी, संजू कुमारी, नेहा कुमारी, सुमन कुमारी, खुशबु कुमारी, कुमकुम कुमारी, ज्योति कुमारी, ममता कुमारी, बबीता कुमारी, बिदिंया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, विनय नायक, दीपक कुमार मिश्रा, सुनीलकुमार आदि उपस्थित थे।
336 total views, 1 views today