गुवा संवाददाता। गुवा के योग नगर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार सुबह को भगवान बाल गोपाल श्री कृष्ण की छठियारी मनाई। इस दौरान काफी संख्या में भक्तों ने बाल गोपाल श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर छप्पन भोग अर्पित किया।
पूजा के बाद भक्तों के बीच पुड़ी, सब्जी और खीर भोग वितरण किया। इस दौरान सुबह से लेकर रात बारह बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा। मौके पर पंडित नागेंदर पाठक, मनीष अग्रवाल, स्वामीनाथ के अलावा सीआईएसएफ के जवान मौजुद रहे।
546 total views, 1 views today