चास नगर निगम ने किया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाले संक्रमण से बचाव को लेकर 3 जून को चास नगर निगम के सभी वार्ड एवं विभिन्न हिस्सों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इस अभियान के तहत खासकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।

छिड़काव कार्य का जायजा अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने लिया। झा ने बताया कि चास नगर निगम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न स्थानों पर लगातार ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया जा रहा है। इससे पूर्व समय – समय पर शहर के विभिन्न वार्डों में सोडियम हाइपर क्लोराइड व अन्य कीटनाशकों का छिड़काव किया गया है। इसके लिए अलग-अलग टीम गठित की गई हैं। खासतौर पर निगम क्षेत्र के तारानगर कॉलोनी, सदर अस्पताल, समाहरणालय परिसर आदि में सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए नगरवासियों से सावधानी बरतने की अपील की।

 388 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *