हड़ताल अवधि में योजनाओं का क्रियान्वयन निर्बाध गति से चले- बीडीओ
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) के उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद के निर्देश पर 6 अगस्त को चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सांडिल की अध्यक्षता में प्रखण्ड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बीडीओ (BDO) ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत सचिव, बीएफटी एवं जेएसएलपीएस के बीपीएम की उपस्थिति में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा किया।
उन्होंने अधूरे कार्य प्रगति पर खेद जताते हुए उसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड के सभी पंचायत सचिव को प्रतिदिन अपने-अपने पंचायत में घूम-घूमकर कार्यो की देखरेख करने के साथ साथ आम बागवानी की पौधे की रोपाई करने की तैयारी करने को कहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी सांडिल ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत हड़ताल अवधि में योजनाओं का क्रियान्वयन निर्बाध गति से चलता रहे।
इस संबंध में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिया कि अगले दो दिनों में कैंप मोड़ में मनरेगा की सभी योजनाओं पर डिमांड जेनरेट कराने को कहा, ताकि प्रखंड में कार्य सुचारू रूप से होता रहे। समीक्षा बैठक के दौरान वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।
519 total views, 1 views today