एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कांग्रेस व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नेता चंद्रशेखर प्रसाद (ChandraShekhar Prasad) का जन्मदिन साथियों ने लोगों के सेवा भाव से बीते 24 अप्रैल को सादगीपूर्वक मनाया। वर्तमान परिवेश में अपने सुखद दिन का लोगों के बीच कोरोनावायरस (CoronaVirus) जैसी गंभीर महामारी को देखते हुए वैसे लोगों की सहभागिता बनने का प्रयास हुआ। जहां लोग दिन व दिन परेशानी का सामना कर रहे हैं।
यह आम जनों का सबब बना हुआ है। वैसे लोगों के बीच कांग्रेसी नेता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीबों को खाद सामग्री भेंट की। इस अवसर पर श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, विश्वनाथ राज, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, विजय यादव, सुजीत मिश्रा, गंगा कुमार, धनेश्वर यादव, महिला नेत्री सविता सिन्हा आदि गणमान्य लोग शामिल थे।
498 total views, 1 views today