तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो (Bermo) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आर राम कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि चंद्रपुरा (Chandrapura) थाना कांड संख्या 43/19 के अभियुक्तों को अलग-अलग जगहों से छापामारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल (Tenughat jail) भेजा गया। कुमार ने बताया की उक्त कांड में स्पेशल टीम गठन कर छापामारी किया गया था।
बेरमो इंस्पेक्टर सुधीर सोरेन के नेतृत्व में टीम गठन किया गया, जिसमे चंद्रपुरा थाना प्रभारी, और दुग्धा थाना प्रभारी के साथ कई सशस्त्र बल सामिल थे। गिरफ्तार लोगों में एनुल हक, मिराज अंसारी, अजय साव, रवि कुमार सिंह के पास से एक एलईडी टीवी भी बरामद की गई है। मालूम है कि 24 जून 2019 को चंद्रपुरा थाना अंतर्गत घरों में घुसकर चोरी की घटना सामने आई थी। इन में ऐनुल हक पहले से ही आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है।
428 total views, 1 views today