जनमानस सोशल डिस्टेनसिंग का रखें पूरा ख्याल-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देशानुसार निःशुल्क दाल भात केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निदेश दिया गया जो वर्तमान में जारी है। सीसीटीवी लगाने के पीछे का मकसद केंद्र के आसपास स्वच्छता की निगरानी, पारदर्शिता, भोजन करने वाले लाभुकों की संख्या का सही आकलन एवं सोशल डिस्टेन्स का सख्त अनुपालन कराना है।
उक्त जानकारी बोकारो (Bokaro) के डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार ने दी। कुमार के अनुसार उपायुक्त ने जिले में संचालित सभी दाल-भात केंद्रों तथा सभी मुख्यमंत्री दीदी किचन केंद्र पर स्वच्छता बनाए रखने को प्राथमिकता दी है। उपायुक्त मुकेश कुमार के अनुसार कुछ क्षेत्रों से शिकायत मिली है कि सफाई पर समुचित ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। दाल भात केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का कार्य जारी है।
इसका सभी केन्द्रों पर से सीधा मोनिटरिंग किया जा सकेगा। निःशुल्क दाल भात केंद्रों पर भोजन करने वालों की संख्या का सही सही आकलन भी किया जा सकेगा। उपायुक्त ने जरूरतमंदों से अपील किया है कि दाल भात केंद्रों पर सोशल डिस्टेन्स का हमेशा ख्याल रखें। एक नियत दूरी बनाकर खड़ा रहें या भोजन ग्रहण करें। आपकी सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है इसलिए जिला प्रशासन को सहयोग करें। सभी संचालक इसका गंभीरता से पालन करें।
406 total views, 1 views today