सीसीएल के मार्च लूट में जुटी असैनिक विभाग

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह जहां एक ओर कंपनी को कोयला उत्पादन मानक में उच्चतर स्तर पर ले जाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं वहीं दूसरी ओर कंपनी का असैनिक विभाग के अधिकारी ठेकेदारों का गठजोड़ मार्च लूट में व्यस्त हैं। जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल का तीन कोयला क्षेत्र यथा धोरी, बीएंडके व कथारा का असैनिक विभाग के कतिपय कुछ अधिकारी नियम कानूनों को ताख पर रखकर मार्च लूट में मशगूल हैं।

जानकार बताते हैं कि क्षेत्र के असैनिक विभाग के अधिकारी ठेकेदारो के साथ सांठगांठ कर काम के नाम पर महज खानापूर्ति करने में लगे हैं। उदाहरण के तौर पर कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी तथा कथारा कोलियरी पुराना वर्कशॉप के बीच बने सड़क को देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है। इस मार्ग पर बने सड़क को ठेकेदार द्वारा मात्र तीन दिन में पूर्ण कर लिया गया है।

सूत्र बताते हैं कि लगभग डेढ़ सौ मीटर सड़क निर्माण में घोर लापरवाही बरती गयी है। जिसके कारण उक्त सड़क एक माह भी नही टिक पायेगा। इस बाबत स्थानीय प्रबंधक असैनिक संजय सिंह ने जांच कर निर्माण कार्य को दुरुस्त कराने की बात कही।जबकि स्थानीय परियोजना पदाधिकारी आर सी सिंह ने बताया कि उन्हें केवल मार्च माह में उत्पादन पर विशेष ध्यान है। मार्च बाद वे इस ओर ध्यान देंगे।यही हाल कमोवेश धोरी क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी में कायाकल्प के कार्यो की है।

रहिवासियों के अनुसार ठेकेदार को उनकी समस्याओ से नही बल्कि काम को किसी प्रकार पुरा करने की जल्दबाजी है। जिसके कारण कार्यो की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। जबकि एसडीओसीएम परियोजना के कल्याणी तथा तुरियो कॉलोनी में कायाकल्प योजना का ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा कार्य कर पूर्ण दर्शाया गया है। इस बाबत धोरी के क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक बी आर नंद ने बताया कि वे उन कार्यो पर खुद नजर रखे हुये हैं।

उन्होंने डीबी जुबान में उक्त कार्य में दबंग ठेकेदार के होने के कारण विशेष दबाब नही बना पाने की मजबूरी भी बताया।यही हाल बीएण्डके क्षेत्र के करगली, कुरपनिया, सुभाषनगर, गांधीनगर, संडे बाजार कॉलोनियों में कायाकल्प योजना के तहत ठेकेदार अधिकारी गंठजोड़ कर कम के बदले महज खानापूर्ति करने की बात कही जा रही है। रहिवासियों ने सीएमडी से कार्रवाई की मांग की है।

 


 445 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *