एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) थाना के हद में जारंगडीह मनसा नगर टी सी-48 निवासी सीसीएल कर्मी भागीरथ मोदी (उम्र 51 वर्ष) ने 14 जून की देर रात अपने आवास पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक मोदी सीसीएल् कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना खुली खदान के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग में मैकेनिकल हेल्पर के पद पर कार्यरत था।
घटना की सूचना 15 जून के अहले सुबह पड़ोसियों के द्वारा बोकारो थर्मल पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना पाते ही पुलिस जारंगडीह दक्षिणी पंचायत स्थित मनसा नगर स्वर्गीय मोदी के आवास पर पंहुची और बंद दरवाजा खोलकर फांसी पर लटके मोदी के शव को नीचे उतारा। पुलिस के अनुसार मृतक मोदी अपने आवास के छत मे लगी लोहे के एंगल में पानी के होस पाइप को बांधकर अपने गले में बांधकर फांसी पर लटका पाया गया। हालांकि पुलिस ने शव को उतारते समय पाया कि मृतक का पुरा पैर जमीन पर मुड़ा हुआ था।
बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने आवश्यक निरिक्षण कर घटना संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया। मौके पर मुखिया पति सुदेश भुइयां, बोकारो जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, राकोमसं जारंगडीह शाखा सचिव विल्सन फ्रांसिस, अंजनी सिंह, वार्ड सदस्य ललित रजक, समाजसेवी प्रदीप ठाकुर, उत्तम कुमार सहित कई रहिवसियों ने आशंका व्यक्त किया कि मृतक शराब का आदि और सूदखोरो के चंगुल में फंसे होने के कारण त्रस्त होकर संभवतः मौत को गले लगा लिया होगा।
422 total views, 1 views today