अधिकारियों से की पूछताछ
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल (CCL) सतर्कता टीम ने 9 जून को कथारा वाशरी (Kathara Washery) परियोजना पहुंचकर रिजेक्ट कोल् एवं इसके ट्रांसपोर्टिंग व लोडिंग आदि कार्यप्रणाली की जांच की। सीसीएल मुख्यालय रांची के सतर्कता अधिकारी आरआर सिंह एवं एन चटर्जी के नेतृत्व में कथारा वाशरी के रेलवे कॉलोनी स्थित न्यू रेलवे साइडिंग जाकर रिजेक्ट गुणवत्ता की जांच किया। यहां से रिजेक्ट कोयले को रेलवे रैक के माध्यम से देश के विभिन्न ऊर्जा प्रतिष्ठानों में भेजा जा रहा था। टीम वाशरी के कांटा घर पहुँचकर वजन और कंप्यूटर सहित अन्य तकनीकी व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।
इस दौरान कथारा वाशरी के पीओ आरसी सिंह ने बताया कि सतर्कता टीम रूटीन जांच के तहत रिजेक्ट ट्रांसपोर्टिंग की जांच को लेकर आयी है। दिन के लगभग ग्यारह बजे से संध्या लगभग चार बजे तक चली मैराथन जांच के संबंध में सूत्रों ने बताया कि रिजेक्ट कोयला ट्रांसपोर्टिंग, लोडिंग, वजन, बिलिंग सहित कार्य मे लगे अधिकारीयों, कर्मचारियों आदि की कार्यों को लेकर कार्यालय में रिजेक्ट विक्रय से संबंधित अधिकारियों से आवश्यक पूछताछ एवं जानकारियां ली गयी। साथ ही टीम जरुरी कागजातों की भी जांच की। इस अवसर पर सतर्कता टीम के साथ कथारा वाशरी पीओ आरसी सिंह, वरीय प्रबंधक एके श्रीवास्तव, के. मुरली बाबू, सर्वेक्षण कर्मी नवेदुल हक आदि उपस्थित थे।
490 total views, 1 views today