एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में कार्यरत कामगार को कंप्यूटर सामग्री चोरी करने के आरोप में प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। घटना का उद्भेदन परियोजना में लगे सीसीटीवी कैमरे से हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जारंगडीह परियोजना में कार्यरत आइजक उर्फ चिड़िया परियोजना के खुली खदान में लगे कंप्यूटर सामग्री (माउस) को चुराकर ले जाते वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया। प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी कामगार से घटना के बावत पूछने पर बताया गया की नशे की हालत में उसके द्वारा यह कृत्य किया गया। इसके आधार पर उसे पीओ के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इस बारे में स्थानिय पीओ अरबिंद झा ने बताया कि आये दिन वहां से सामग्री की चोरी की सूचना मिल रहा था। बीते दिनों वहीं से कंप्यूटर (Computer) की-बोर्ड की चोरी हो गई थी। किसी प्रकार कामगारों ने दूसरे की-बोर्ड की व्यवस्था कर काम चलाया। पीओ के अनुसार चोरी रोकने के उद्देश्य से वहां लगाये गये सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला की चोरी की घटना को उक्त कामगार आइजक द्वारा अंजाम दिया गया है।
उन्होंने जब आरोपी कामगार को बुलाकर पूछा तब कामगार आइजक ने बताया की नशे की हालत में उसके द्वारा क्या किया जाता है इसका उसे ज्ञान नहीं होता है। पीओ ने उसे निलंबित कर दिया है। पीओ झा के अनुसार उनके परियोजना से सामग्री चोरी के साथ साथ डिजल चोरी को रोकने के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
454 total views, 1 views today