एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा कोल वाशरी में कार्यरत मजदूर चक्कर आने से गिरकर घायल हो गया। जिसे स्थानीय कामगारों ने कथारा अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च को प्रथमपाली में सीसीएल कथारा वाशरी रेलवे साइडिंग मे कार्यरत जमीदार उमेश नामक कर्मी अपने कार्य स्थल से बगल में स्थित निजी होटल में पानी पीने जा रहा था।
इस दौरान रेल पटरी व् होटल के बीच चक्कर आने से गिरकर बेहोश हो गया तथा उसका सर फट गया। वाशरी आने- जाने वाले लोगों द्वारा सूचना पाकर वाशरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय, भामंस नेता सह कर्मी रामेश्वर कुमार मंडल व सर्वजीत कुमार पांडेय वहां पहुंचे तथा लोगों की मदद से व् वाशरी के वाहन से घायल कर्मी को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उमेश के सर पर गिरने के कारण चोट लगी है, मगर खतरे की कोई बात नहीं है।इस बावत स्थानीय पीओ आरसी सिंह ने बताया की घायल मजदूर की हर संभव मदद की जाएगी। ज्ञात हो की सीसीएल का कथारा कोल वाशरी जैसा विशाल वाशरी मे सैकड़ों कर्मी प्रत्येक पाली में काम करते हैं, मगर दुर्घटना के बाद कर्मियों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए वाशरी प्रबंधन के पास एक अदद एम्बुलेंस तक नहीं है।
373 total views, 1 views today