प्रहरी संवाददाता/ कथारा (बोकारो)। एक तरफ पेयजल की बर्बादी और दूसरी तरफ गंदगी का अंबार सहज ही देखा जा सकता है। ये नजारा कहीं और का नहीं बल्कि कथारा (Kathara) के प्रोजेक्ट ऑफिसर कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित ऑफिस कॉलोनी का है। इससे सटे सिविल ऑफिस भी है, जहां से साफ सफाई आदि का ख्याल रखा जाता है। लेकिन यहां के अधिकारियों की लापरवाही कोविड-19 को बढ़ावा देने के लिए काफी है।
इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें काफी गंभीर हैं। साफ सफाई को लेकर सरकार द्वारा लगातार विज्ञापन के जरिये देशवासियों को जागरूक करने की मुहिम चल रही है। वहीं कथारा में सीसीएल प्रबंधन व उनके अधिकारी व कर्मचारी खानापूर्ति में लगे है।
फिलहाल कोरोना संक्रमण व उसके मरीजों के मामले में बोकारो (Bokaro) जिला ग्रीन जोन में है। लेकिन सीसीएल (CCL) प्रबंधन और कर्मचारियों का यहीं रवैया रहा तो वो दिन दूर नहीं कि बोकारो जिला भी संक्रमण की चपेट में होगा।
368 total views, 1 views today