एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजना में कार्यरत 13 कर्मियों को सितंबर माह में सेवानिवृति को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन ने उन्हें भावपूर्ण विदायी दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के कई अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
गत् सात अक्टूबर को महाप्रबंधक कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं के 13 सेवानिवृत कामगारों को कथारा के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ओ पी सिंह ने शॉल, श्रीफल, सेवा प्रमाण पत्र व् उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर एसओपी सिंह ने सेवानिवृत को आगाह करते हुये कहा कि वे अबतक कंपनी की सेवा करते रहे हैं। अब उनकी जिम्मेवारी और जरूरत समाज को है। इसलिए सेवानिवृति के बाद प्राप्त धन राशि पर केवल और केवल उन्ही का अधिकार है।
इसलिये इस राशि का वे सोच समझकर ही इस्तेमाल करें। यहां कथारा कोल वाशरी से सेवानिवृत सुखलाल गोप, श्रीमती गोरी देवी, कथारा कोलियरी के सरजू गोप, खेमलाल गोप, रामचंद्र गोप, कार्तिक गोप, उधो राम, गोबिंदपुर कोलियरी के कैलाश तुरी, भुनेश्वर मंडल, स्वांग कोल वाशरी के जवाहर लाल मुखर्जी, स्वांग कोलियरी के मुंडला रविदास तथा जारंगडीह परियोजना के सेवानिवृत कर्मी मो.खलील को भावपूर्ण विदाई दिया गया। मौके पर मुख्यरूप से एसओ (पीएंडए) ओपी सिंह, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेघनाद राम, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक पीके दास अधिकारी चंदन कुमार, गुरु प्रसाद मंडल, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
308 total views, 1 views today