एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। लगभग 10 दिनो से सीसीएल कथारा (CCL Kathara) प्रक्षेत्र द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र के गरीबो, जरुरतमंदो के बीच खाधान्न का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह दक्षिणी पंचायत स्थित 16 नंबर महावीर मंदिर के समीप दर्जनों गरीबो, मजबूरो व जरुरतमंदो के बीच विभिन्न तरह के खाद्य सामग्री का वितरण किया।
खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सीएसआर प्रभारी सह नोडल अधिकारी चंदन कुमार के अलावा उक्त पंचायत की मुखिया सुमंती देवी, मुखिया पति सुदेश भुइयां, अनमोल मुर्मू, अमित टोप्पो आदि के साथ साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य उपस्थित थे। मौके पर सीएसआर प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि हर जरूरतमंद व भूखो तक कैसे अनाज पहुंचे इस बात को सुनिश्चित करने में कंपनी लगी है।
उन्होंने कहा की अगर किसी भी क्षेत्र में किसी के भी जानकारी में कोई गरीब अगर इस लाभ से वंचित रह जा रहा है तो इसकी सुचना किसी भी माध्यम से मुझ तक पहुंचाए। उनके घर के दरवाजे तक अनाज पहुंचाना हमारी जवाबदेही होगी। ज्ञात हो कि देश में लाॅकडाउन लागु होने के बाद से सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा सीएसआर मद से अब तक गरीबों के बीच छ: क्वींटल से अधिक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है।
682 total views, 1 views today