एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कथारा (Kathara) मेन चौक से लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीएल (CCL) द्वारा सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। 28 मार्च को कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाब, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी तपन कुमार राॅय के निर्देश पर यहां रसायनिक पदार्थ युक्त जल का छिड़काव कर क्षेत्र को सेनेटाइज करने की पहल किया गया। अधिकारीगण कार्य का स्वंय निरीक्षण करते देखे गए। कार्य को यथाशीघ्र कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया था। साथ ही विभिन्न श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि, पत्रकार एकता मंच के प्रतिनिधियों द्वारा प्रबंधन से अनुरोध किया गया था।
क्षेत्र के महाप्रबंधक पंजाबी ने कहा कि इस विषम परिस्थिति के दौरान सीसीएल प्रतिष्ठान अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए पूरी तरह गंभीर है। सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए जिस प्रकार की पहल करनी होगी, मिलकर प्रयास किया जाएगा। पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो, सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा की कोरोना जैसे संक्रमण के खिलाफ एकजुटता से पहल करने की जरूरत है।
कुछ लोग इस भयावह परिस्थिति में भी लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोग को कड़ाई से सबख सिखाए जाने की जरूरत है। यहां क्षेत्र के महाप्रबंधक, पीओ के अलावा क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रबंधक ओपी सिंह, डिप्टी मैनेजर आउटसोर्सिंग आरके सिंह, सहायक प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल, पत्रकार शब्बीर अंसारी, एस.पी सक्सेना, नवीन कुमार सिन्हा, पवन कुमार, जगदीश भारती, अविनाश कुमार ने कहा कि इंसानी जीवन की रक्षा को प्रथम अहमियत देते हुए पत्रकार एकता मंच के पदाधिकारी चाहे सेनेटाइजर की व्यवस्था हो अथवा पशुचारे की, मास्क का वितरण हो अथवा लोगों के भोजन के लिए चावल की उपलब्धता। हर स्तर पर बातचीत कर समस्या के समाधान के लिए सहभागिता निभाने का कार्य किया जा रहा है।
666 total views, 1 views today