उप-विजेता बना कथारा क्षेत्र
एस. पी. सक्सेना/ बोकारो। कथारा जीएम ग्राउंड (Kathara GM ground) में सीसीएल इंटर एरिया टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट (CCL Inter area T-20 Cricket tournament) में कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें फाइनल मुकाबले में मुख्यालय रांची की टीम ने कथारा क्षेत्र को पांच क्रिकेट से हराकर क्रिकेट कप पर अपना कब्जा जमा लिया। जबकि कथारा क्षेत्र उप-विजेता बना है। वहीं मैन ऑफ द मैच मुख्यालय रांची के ऑल राउंडर विनय कुमार बने।
मिली जानकारी के अनुसार कथारा जीएम ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कथारा की पूरी टीम 18.4 ओवर में 121 रन बनाकर आउट हो गई। इसके जवाब में सीसीएल मुख्यालय रांची की टीम ने महज 17.4 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर कप पर कब्जा कर लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह सीसीएल के निदेशक कार्मिक आर.एस. महापात्रा व क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के. पंजाबी ने विजेता तथा उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए डीपी महापात्रा ने कहा की खेल के साथ साथ सीसीएल गीत संगीत प्रतियोगिताओं पर भी ध्यान देती रही है। आश्चर्य का विषय यह है की दो तीन क्षेत्र को छोड़ अन्य क्षेत्र इसमें कोई खास रूचि नहीं दिखाते है। उन्होंने कहा की प्रतिभागी निश्चिंत होकर अपने खेल व् संगीत प्रतियोगिताओं में भाग लें। सीसीएल खर्च करने में कोताही नहीं करेंगी। कथारा जीएम पंजाबी ने कहा कि खेल में आउटडोर गेम्स का अलग ही महत्व होता है।
मौके पर मुख्यालय जीएम वेलफेयर विमलेंदु कुमार, खेल प्रबंधक आदिल हुसैन, पुष्पक लाला, कथारा कोलियरी पीओ तपन कुमार राय, वाशरी पीओ आरसी सिंह, कार्यकारी कार्मिक अधिकारी गुरू प्रसाद मंडल, क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी ओपी सिंह, नोडल अधिकारी चंदन कुमार, कांग्रेसी नेता वरूण कुमार सिंह, एसीसी सदस्य रामेश्वर कुमार मंडल, इम्तियाज खान, बैरिस्टर सिंह, कामोद प्रसाद, प्रशिक्षक मोफ़ारूक, अभयभान सिंह, मो. जानी आदि गणमान्य उपस्थित थे।
क्रिकेट खेल की कामेंट्री निर्भय शंकर सिन्हा, मो. पिंटू ने किया। समापन समारोह का संचालन ओपी सिंह तथा जीपी मंडल ने किया। ज्ञात हो कि सीसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता-2019 खेल कथारा क्षेत्र के कथारा जीएम ग्राउंड, जारंगडीह चर्च ग्राउंड तथा स्वांग फुटबॉल मैदान में खेला गया। जबकि प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले कथारा जीएम ग्राउंड में खेला गया।
460 total views, 1 views today