एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सभी सीसीएल (CCL) कमांड क्षेत्रों में प्रतिदिन कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जरूरतमंदो को पर्याप्त खाद्य सामग्री एवं अन्य वस्तुएं वितरित की जा रही है। सीसीएल प्रबंधन की सोच है की लाॅकडाउन में कंपनी प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले कोई भी व्यक्ति भूखा न रह सके। इसी कड़ी में कथारा क्षेत्र में सीएसआर के अन्तर्गत 10 अप्रैल तक 5200 किलो से अधिक खाद्य सामग्रियां सहित लगभग दो हजार मास्क व साबुन बांटे जा चुके हैं। उक्त जानकारी कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत नोडल अधिकारी चंदन कुमार ने दी।
नोडल अधिकारी चंदन कुमार ने बताया की लाॅकडाउन लगने के बाद से क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कमांड क्षेत्र के रहिवासीयों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सीएसआर मद से यथाशीघ्र आवश्यक वस्तुओं को वितरित करने का निर्देश दिया। इसी के आलोक में क्षेत्र के प्रभावित गांव यथा चांपी, जारंगडीह (Jarangdih), बोड़िया दक्षिणी, कथारा चार नंबर (Kathara 4 number), गोबिंदपुर (Gobindpur), स्वांग (Swang) आदि पंचायतों व् गांवों में जरूरतमंदों के बीच अबतक 52 क्वींटल खाद्य सामग्री सहित विभिन्न जरूरत का सामान दिया गया है।
कुमार के अनुसार उक्त पुनीत कार्य आगे भी जारी रहेगा। जगह जगह वितरण कार्य में नोडल अधिकारी चंदन के साथ साथ महाप्रबंधक कार्यालय के उप कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल के अलावा मजदूर नेता अजय कुमार सिंह, राजकुमार मंडल, नागेश्वर करमाली, मुखिया श्यामबिहारी सिंह, घनश्याम प्रसाद, समाजसेवकों क्रमश:बिजय कुमार महतो, राजेश पांडेय, छोटन राम आदि का अहम योगदान रहा है।
497 total views, 1 views today