एस.पी.सक्सेना/ विजय कुमार साव (बोकारो)। सीसीएल (CCL) के सीएमडी पी.एम.प्रसाद ने 19 सितंबर को कथारा क्षेत्र के स्वांग-गोबिंदपुर फेज दो, कथारा वाशरी (Kathara Washrey) तथा कथारा कोलियरी का दौरा किया। दौरे के क्रम में सीएमडी ने उपस्थित अधिकारीयों से कोयला उत्पादन, गुणवत्ता, संप्रेषण तथा मशीनों के रख रखाव की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार सीएमडी ने दौरे के क्रम में कथारा कोलियरी व्ही प्वांइट जाकर विशेष तौर पर खदान का निरीक्षण कर कोयले की गुणवत्ता की जानकारी ली। यहां सीएमडी ने बंद पड़े कथारा कोलियरी को चालू करने के लिए सीटीओ जल्द मिलने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व सीएमडी ने कथारा वाशरी रॉ-कोल स्थित कोयला भंडारण का निरिक्षण कर उपस्थित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर सीएमडी प्रसाद के साथ मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रबंधक वाशरी आर.के.मिश्रा, कथारा कोलियरी पीओ नवल किशोर दुबे, कथारा वाशरी पीओ के.मुरली बाबू, कथारा कोलियरी प्रबंधक जी.एस.मीणा, आउटसोर्सिंग प्रबंधक राजेन्द्र कुमार सिंह, उप प्रबंधक कथारा वाशरी सोनू,अमीत कुमार, सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय आदि उपस्थित थे।
कथारा क्षेत्र दौरे के क्रम में सीएमडी सबसे पहले स्वांग-गोबिंदपुर फेज दो परियोजना के जीरो प्वाइंट जाकर कोयला उत्पादन एवं संप्रेषण का जायजा लिया। यहां सीएमडी ने कोयला उत्पादन में लगे मशीनों के रख रखाव एवं प्रगति कार्य की जानकारी ली, तथा आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर क्षेत्र के जीएम एमके पंजाबी, प्रभारी पीओ अरबिंद झा, कोलियरी प्रबंधक जेपी सिंह आदि उपस्थित थे।
468 total views, 1 views today