एस.पी.सक्सेना/ रामगढ़ (झारखंड)। सीसीएल बरका सयाल के महाप्रबंधक प्रशांत बाजपेई और उनकी पीए अर्पणा सेन गुप्ता रिश्वत मामले में सीबीआई के हत्थे चढ़ गये हैं। 8 जून की संध्या सीबीआई अपराध अनुसंधान शाखा रांची की टीम ने छापेमारी कर जीएम के पीए अर्पणा सेन गुप्ता को 26 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। बाद में सीबीआई टीम ने महाप्रबंधक प्रशांत बाजपेई को भी हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार भुरकुंडा निवासी ठेकेदार शंकर सिंह ने सीबीआई में शिकायत किया था कि बरका सयाल के जीएम प्रशांत बाजपाई द्वारा बिल पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है। उन्होंने जब रिश्वत देने से इनकार किया तो उनका बिल पेपर वापस कर दिया गया।मामले में सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की।
शंकर सिंह ने जब जीएम प्रशांत बाजपेई से बात की तो उन्होंने रुपए उनके पर्सनल असिस्टेंट अर्पणा सेन गुप्ता को देने को कहा। अर्पणा सेन गुप्ता को सीबीआई की टीम ने सबसे पहले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पूरा मामला सीसीएल के ठेकेदारी से जुड़ा हुआ है। महाप्रबंधक के रूप में लगभग 1 माह पुर्व ही बाजपेई ने योगदान दिया है। इससे पूर्व बाजपेयी सीसीएल के धोरी व् गिरिडीह क्षेत्र के महाप्रबंधक रह चुके हैं। इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई कर रही है। समाचार प्रेषण तक बरका सयाल सर्किट हाउस में ही जीएम प्रशांत बाजपेई और उनके पर्सनल असिस्टेंट अर्पणा सेन गुप्ता को हिरासत में लेकर सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।
1,013 total views, 1 views today