प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के आई ई एल थाना के हद में झारखंड राज्य के बाहर से आ रहे रहिवासियों द्वारा होम क्वारंटाइन से संबंधित एस ओ पी का अनुपालन नहीं करने पर आईईएल थाना क्षेत्र के लटकुट्टा में रहने वाले मो. मुमताज, मो. जावेद एवं मो. टीपू के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अंचल के राजस्व कर्मचारी ने आईईएल थाने में लिखित तहरीर में कहा है कि बाहर प्रदेश से आने के बाद तीनों का कोरोना जांच किया गया। तीनों संदिग्धों को 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई। लेकिन उसके रैंडम मॉनिटरिंग के दौरान पता चला कि वह निर्देशों की अवहेलना कर घर के बाहर निकलकर इधर-उधर घूम रहे है।
राजस्व कर्मचारी यादव व पुलिस टीम ने 25 एवं 26 जुलाई को भौतिक स्तर पर इसकी जांच की। आस पास के रहिवासियों ने बताया कि तीनों लगातार घर से बाहर निकल रहे है। जांच के बाद पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन करने और महामारी फैलाने के बाबत आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 व आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
287 total views, 3 views today