रांची में निकला कैंडल मार्च
रांची। चतरा गिद्धौर की 03 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले लोगों को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने, पीड़ित बच्ची का समुचित बेहतर इलाज करवाने, उनके परिवार को 15 लाख की मुआवजा और सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर रविवार संध्या झारखंड छात्र संघ, आदिवासी मूलवासी महासभा, युवा झारखंड, मानव अधिकार संगठन, आमया, मुस्लिम युवा मंच, डोरन्डा मुस्लिम फ्रंट सहित अन्य संगठन ने राजेन्द्र चौक डोरन्डा से भीमराव अंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला।
कार्यक्रम नेतृत्व कर रहे एस. अली ने कहा कि घटना समाज को शर्मसार करने वाली है दुष्कर्म के मुख्य आरोपी पुलिस बल में कार्यरत है। चतरा पुलिस प्रशासन उसे पकड़ने के बजाये उसे बचाने में लगी है, पूरे जिले में अपराधी बेलगाम है। अगर दुष्कर्म के आरोपी का अविलम्ब गिरफ्तार सहित अन्य मांगे एक सप्ताह में पूरी नही हुई तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
कैंडल मार्च में रंजीत उरांव, अभिषेक पाठक, मों शाहिद, अफताब गद्दी, गुलाम गौश, आदर्श कुमार, इमरान, अजीत सिंह, बंछू, फुरकान, लतीफ, जियाउद्दीन, शाहबाज, लाडला सहित अन्य शामिल थे।
742 total views, 1 views today