उपायुक्त के निर्देश पर बोकारो में चलेगा कोविड-19 खोजो अभियान

अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेंडमली COvid-19 संक्रमण की होगी जाँच- उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर 31 जुलाई से बोकारो जिला में कोविड-19 के संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए विशेष रुप से रेंडमली जांच अभियान चलाकर कोविड-19 के संक्रमण की जांच की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों का कोविड-19 जांच कराया जाए।

ताकि समय रहते संक्रमित लोगों को आइसोलेट कर उनका उपचार करने के बाद कोविड-19 संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके। तभी बोकारो जिला में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक तथा चास के अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में 31 जुलाई से तीन दिवसीय रेंडमली जांच अभियान चलाकर लोगों की कोविड-19 संक्रमण की जांच की जाएगी।

सिविल सर्जन बोकारो अशोक कुमार पाठक ने बताया कि झारखंड में जांच का स्तर धीमा होने के कारण अधिक से अधिक संक्रमण की जांच नहीं हो पा रही है। अतः स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देश पर 31 जुलाई से रेंडमली जांच अभियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी बाजार, हाट, दुकानों आदि पर जाकर रेंडमली लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर तकनीक के माध्यम से लोगों का कोविड-19 संक्रमण की जांच की जाएगी।

झुग्गी झोपड़ियों से लेकर रिहायशी मकानों में रहनेवाले लोगों को भी जांच किया जाएगा

अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि बोकारो (Bokaro) जिला में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु रेंडमली जांच अभियान चलाया जाएगा। जांच का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 का जांच कर उन्हें संक्रमण से बचाना है। इस दौरान झुग्गी झोपड़ियों से लेकर रिहायशी मकानों में रहनेवाले लोगों के कोविड-19 संक्रमण की जांच की जाएगी।

 306 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *