फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जरिडीह प्रखंड एवं पेटरवार प्रखंड के बुटनाडीह के बीच बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। राष्ट्रीय उच्च पथ 32 एवं जीटी रोड को जोड़ने वाली एकमात्र यह सड़क पुलिया है। यह कब बना इसकी जानकारी ग्रामीण रहिवासियों को नहीं है। रहिवासियों के अनुसार यह पुलिया जिस समय इधर से सड़क गुजरी उसी समय का बना हुआ है।
इस सड़क से रोजाना हजारों बड़ी व छोटी गाड़ियां गुजरती है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद बोकारो जिला को जीटी रोड से जोड़ने वाला एक मात्र रोड बंद हो जाएगा। क्षेत्र के समाजसेवी तांतरी निवासी लाला महली ने बताया कि उसे याद नहीं पुलिया कब बनी है और किसके द्वारा बनवाई गई है। अगर पुलिया की मरम्मत जल्द नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप ने बताया कि हम जब भी इस रोड से गुजरते हैं तो देखते हैं इस रोड की पुलिया की स्थिति बहुत दयनीय है। किसी अधिकारी को इस बात का पता नहीं शायद इसलिए इस जर्जर पुलिया की अबतक मरम्मती नहीं हुई।
992 total views, 1 views today